Search This Blog

Tuesday, 22 December 2015

कल से लगातार पांच दिन छुट्टी, चार दिन बंद रहेंगे बैंक

प्रदेश में फाइव डे वीक वाले दफ्तरों में 23 दिसंबर से लगातार पांच दिन तक छुट्टी रहेगी। इनमें चार दिन बैंक भी बंद रहेंगे।

23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जयंती पर सार्वजनिक अवकाश है। 24 दिसंबर को ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) और 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है। 

26 दिसंबर को शनिवार और 27 दिसंबर को रविवार होने के कारण सचिवालय और प्रदेश स्तरीय कार्यालयों में अवकाश रहेगा। 

इन पांच दिनों में चार दिन बैंक बंद रहेंगे। 23 दिसंबर को बैंक बंद नहीं हैं लेकिन 24 से 27 दिसंबर तक बैंकों में काम नहीं होगा। 26 दिसंबर को चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश है। 

जिला स्तरीय (छह दिन के सप्ताह) वाले कार्यालयों में 23 से 25 दिसंबर तक लगातार तीन अवकाश है। 26 दिसंबर को कार्यालय खुलेंगे लेकिन एक दिन की सीएल लेकर राज्यकर्मी पांच दिन की छुट्टी एंज्वाय कर सकते हैं।

Monday, 21 December 2015

निर्भया केसः आरोपी के छूटने का मुलायम की छोटी बहू करेंगी विरोध

मुलायम ‌की छोटी बहू अपर्णा यादव ने निर्भया केस में नाबालिग आरोपी के छूटने के बाद एक बड़ा ऐलान किया है। अपर्णा यादव इस फैसले के विरोध में 24 दिसंबर को लखनऊ में काला दिवस मनाएंगी।

अपर्णा यादव ने एक प्रेस कांफ्रेस में बताया कि उनकी सामाजिक संस्‍था बी अवेयर निर्भया केस के विरोध में काला दिवस बनाएगी। विरोध में 1090 चौराहे पर 24 दिसंबर को काले गुब्बारे उड़ाए जाएंगे।

अपर्णा ने बताया, निर्भया कांड को लेकर सोशल मीडिया, व्‍हाटसएप, ब्‍लैक ड्रापबाक्‍स आदि के माध्‍यम से हस्‍ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।24 दिसबंर को 1090 चौराहे पर काले गुब्‍बारे उड़ाए जाएंगे। इस विरोध में संस्‍था निर्भया की मां को भी बुलाने की कोशिश कर रही है। अपर्णा ने कहा कि संविधान संशोधन और आरटीआई के लिए नेताजी से बात हो गई है। साथ ही यूपी सरकार निर्भया के परिवार की हर संभव मदद करेगी।

अपर्णा ने कहा कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि राज्‍यसभा में ज्‍यूविनायल एक्‍ट में संशोधन के लिए वह अपनी राय और समर्थन दें। शहर के मॉल्‍स, ऑफिस और अन्‍य जगहों पर ब्‍लैक ड्रापबाक्‍स लगाए जाएंगे, जहां लोग अपना समर्थन लिखित रूप में लिखकर दे सकते हैं। इसके साथ ही फेसबुक के माध्‍यम से भी लोगों से अपील की जाएगी।

पावर कॉर्पोरेशन में होंगी तीन हजार भर्तियां........

राज्य सरकार ने बिजली व्यवस्था चौकस करने के लिए पावर कॉर्पोरेशन में इंजीनियरों एवं कर्मियों के तीन हजार नये पद सृजित किए हैं। इन पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

यह जानकारी प्रमुख सचिव (ऊर्जा) एवं पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने जूनियर इंजीनियर्स संगठन के अधिवेशन में दी।


सोमवार को यहां रवींद्रालय में संगठन के अधिवेशन के दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि अग्रवाल ने कहा कि बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने की कड़ी में जूनियर इंजीनियर बहुत महत्वपूर्ण हैं।इनकी कमी न हो इसके लिए रविवार को ही पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक एपी मिश्र संग बैठक में 3000 नये पदों का सृजन किया गया।

इनमें असिस्टेंट एवं जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन के अलावा लिपिक, श्रमिक तक शामिल होंगे। इन पदों पर नियुक्ति पाने वाले कर्मचारी गांव को 16 और शहर को 20 से 22 घंटे बिजली सप्लाई करने में अहम योगदान देंगे।

बताया कि पांच साल में 30 हजार मिलियन यूनिट बिजली की डिमांड बढ़ी है। 2016 में यह डिमांड 90 हजार से बढ़कर 1.20 लाख मिलियन यूनिट हो जाएगी।

राम मंदिर मुद्दे पर अखिलेश सख्त, जानें क्या कहा

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए पत्थर लाए जाने की मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव गृह को इस पर नजर रखने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपसी भाईचारा तथा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। अयोध्या का मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेश का अक्षरश: पालन कराएगी।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव गृह को इन निर्देशों से संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से अवगत कराने के लिए कहा है।