Search This Blog

Saturday, 17 October 2020

यू0पी0 में बांटे गये सहायक शिक्षको को नियुक्ति पत्र

यू0पी0 में बांटे गये सहायक शिक्षको को नियुक्ति पत्र

 आखिर कार 69000 सहायक शिक्षको की भर्ती के नियुक्ति पत्र बांट दिये गये हैं। मामला 2 साल से कोर्ट में लम्बित था। एक बार 69000 की लिस्ट सरकार निकाल चुकी थी। मगर शिक्षा मित्रो की तरफ से 69000 लिस्ट को चुनौती दी गयी । और कोर्ट ने 37000 पद शिक्षा मित्रो के लिए होल्ड कर दिये गये। बाकी बचे 31661 पदो पर सरकार ने लिस्ट दोबारा निकाली और सफल अभ्यर्थी को ष्षुक्रवार को नियुक्ति पत्र बांट दिये गये हैं।

No comments:

Post a Comment