Search This Blog

Sunday 12 February 2017

लगभग ६६ फीसदी मतदान ‚ मुस्लिम मत सपा कांग्रेस गठबन्धन को‚दलित मत बसपा काे‚भाजपा व रालोद मे मतो का विभाजन

११ फरवरी को चुनाव हाे गये हैं । अब सभी हिसाब लगा रहे हैं । कि कौन कौन प्रत्याशी मैदान पार करेंगे ।सभ्ी सीटो पर असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं । सब से ज्यादा असमंजस सदर सीट पर है यहा पर जीत हार बहुत कम मतो से होगी‚ भाजपा और सपा में बडी कांटे की टक्कर हुयी है। पुरकाजी से  भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी मैदान मे अामने सामने हैं । चरथावल सेे भाजपा बाजी मार ले जायेगी मगर सपा भी यहा से पूरी टक्कर मे है। तो बुढाना से सपा । मीरापुर से बसपा और रालोद में टक्कर हैं । और खतौली में मुकाबला तिकोनीय हुआ हैं ।
यह आकडे लोगो से बाते करके लगाये जा रहे हैं । जबकी असल जीत हार तो ११ मार्च को होगी ।

Friday 3 February 2017

शहर सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच़

मुजफ्फरनगर। शहर सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच ही हाे्गा । बाय पोल चुनाव  कि ही तरह समीकरण् बनते दिख ायी दे रहे हैं जहा भाजपा ला एण्ड आर्डर को मुददा बना कर जनता के बीच हैं ।वही सपा नोटबन्दी और साम्प्रद यिकता को मुददा बना रही हैं ।वाेटो के धुवीकरण की भी सम्भ्ावना है। जहा बाय पोल चुनाव में बसपा ने भ्ी चुनाव नही लडा था ।बसपा भ्ी इस चुनाव मे ताल ठोक रही हैं ।बसपा भ्ी इस चुनाव मे अपना जीत का दावा कर रही हैं । इन सब के बीच चुनाव बहुत दिलचस्प होने की सम्भ्ावना है।
 ११ फरवरी को वोटर वोट करेेंगे और ११ मार्च को प्रत्याश्‍ीयो का किस्मत  का पिटारा खुलेगा ।

Tuesday 12 January 2016

तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा… मुजफ्फरनगर में 13 फरवरी को पडेंगे वोट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा की मुजफ्फरनगर, देवबंद और बीकापुर की सीटों के उपचुनाव के लिए 13 फरवरी को मतदान होगा।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंघल ने आज यहां बताया कि राज्य विधानसभा की इन तीन सीटों के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 2० जनवरी को अधिसूचना जारी किये जाने के साथ शुरु हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नामजदगी के पर्चे 27 जनवरी तक भरे जा सकेंगे और इनकी जांच अगले दिन होगी। नाम वापसी 30 जनवरी तक हो सकेगी। श्री सिंघल ने बताया कि सहारनपुर जिले की देवबंद सीट, फैजाबाद की बीकापुर सीट और मुजफ्फरनगर सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान 13 फरवरी को तथा मतगणना 16 फरवरी को होगी।

गौरतलब है कि इन तीनों सीटों पर ही 2012 में हुए राज्य विधानसभा के चुनाव में प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार निर्वाचित हुए थे। सपा ने इन सभी सीटों पर अपने मृत विधायकों के परिजनों को मैदान में उतारा है। मुजफ्फरनगर सीट सपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश मंत्रिपरिषद के सदस्य चितरंजन स्वरुप के निधन की वजह से रिक्त हुई थी। सपा ने इससीट से अब उनके पुत्र गौरव स्वरुप को मैदान में उतारा है। सहारनपुर जिले की देवबंद सीट प्रदेश मंत्रिमंडल के एक अन्य सदस्य राजेन्द्र सिंह राणा के निधन की वजह से रिक्त हुई थी। सपा ने इस सीट से आगामी उपचुनाव में श्री राणा की पत्नी श्रीमती मीना सिंह को उम्मीदवार बनाया है। राज्य विधानसभा की बीकापुर सीट सपा विधायक मित्रसेन यादव के निधन की वजह से रिक्त हुई थी। इस सीट से सपा ने श्री यादव के प्रदेश के पूर्व मंत्री रह चुके उनके पुत्र आनंद सेन यादव को मैदान में उतारा है। इस चुनाव के लिए राज्य विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी और केन्द्र में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी के अलावा राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस समेत किसी अन्य पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं किया है।

किसान यूनियन ने फिर दिखाया जलवा…डीएम के दफ्तर में बनी है झोपडी…बंधे है बैल

21515_456102264582224_1943519225115665706_n



मुजफ्फरनगर-किसानों की मांग को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर जिले में अपनी धमक दिखा दी है |भाकियू ने जिलाधिकारी दफ्तर पर अपनी झोपडी बना ली है और अपने पशु बाँध दिए है और जिलाधिकारी दफ्तर को सील करके वहां कब्ज़ा जमा लिया है |
भाकियू के सामने जिला प्रशासन इतना लाचार है कि कोई भी अधिकारी उन्हें वहां से हटा पाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है |कल किसान यूनियन ने शहर में जगह-जगह ट्रेक्टर-ट्रॉली लगाकर शहर जाम कर दिया था |स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के निधन के  बहुत दिनों बाद किसानDSC_0188 यूनियन का ये रूप प्रशासन के सामने आने से अफसर हलकान है |