Search This Blog

Tuesday 12 January 2016

तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा… मुजफ्फरनगर में 13 फरवरी को पडेंगे वोट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा की मुजफ्फरनगर, देवबंद और बीकापुर की सीटों के उपचुनाव के लिए 13 फरवरी को मतदान होगा।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंघल ने आज यहां बताया कि राज्य विधानसभा की इन तीन सीटों के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 2० जनवरी को अधिसूचना जारी किये जाने के साथ शुरु हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नामजदगी के पर्चे 27 जनवरी तक भरे जा सकेंगे और इनकी जांच अगले दिन होगी। नाम वापसी 30 जनवरी तक हो सकेगी। श्री सिंघल ने बताया कि सहारनपुर जिले की देवबंद सीट, फैजाबाद की बीकापुर सीट और मुजफ्फरनगर सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान 13 फरवरी को तथा मतगणना 16 फरवरी को होगी।

गौरतलब है कि इन तीनों सीटों पर ही 2012 में हुए राज्य विधानसभा के चुनाव में प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार निर्वाचित हुए थे। सपा ने इन सभी सीटों पर अपने मृत विधायकों के परिजनों को मैदान में उतारा है। मुजफ्फरनगर सीट सपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश मंत्रिपरिषद के सदस्य चितरंजन स्वरुप के निधन की वजह से रिक्त हुई थी। सपा ने इससीट से अब उनके पुत्र गौरव स्वरुप को मैदान में उतारा है। सहारनपुर जिले की देवबंद सीट प्रदेश मंत्रिमंडल के एक अन्य सदस्य राजेन्द्र सिंह राणा के निधन की वजह से रिक्त हुई थी। सपा ने इस सीट से आगामी उपचुनाव में श्री राणा की पत्नी श्रीमती मीना सिंह को उम्मीदवार बनाया है। राज्य विधानसभा की बीकापुर सीट सपा विधायक मित्रसेन यादव के निधन की वजह से रिक्त हुई थी। इस सीट से सपा ने श्री यादव के प्रदेश के पूर्व मंत्री रह चुके उनके पुत्र आनंद सेन यादव को मैदान में उतारा है। इस चुनाव के लिए राज्य विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी और केन्द्र में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी के अलावा राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस समेत किसी अन्य पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment