Search This Blog

Friday 1 January 2016

4 और 5 जनवरी को बारिश के आसार

मौसम विभाग का पूर्वानुमान यदि सही साबित हुआ तो उत्तर पश्चिम भारत का मौसम सोमवार से फिर बदल जाएगा। सिहराने वाली ठंड एक बार फिर से लौट आएगी।

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश/बर्फबारी का अनुमान है। वहीं, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बादल और बारिश हो सकती है।


शहर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो औसत से करीब दो डिग्री कम था। अन्य दिनों से तापमान दो से तीन डिग्री कम रहने के कारण लोगों को ठंड का अहसास हुआ। न्यूनतम में भी करीब एक डिग्री की गिरावट आई है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. रंजीत सिंह ने बताया कि विक्षोभ के असर से दो और तीन जनवरी को जम्मू कश्मीर में कहीं-कहीं पर बर्फबारी/बारिश के आसार हैं। 3 से 5 जनवरी तक जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी/बारिश हो सकती है।

यही संभावना हिमाचल प्रदेश में भी है जिससे मैदानी इलाकों का मौसम बदलेगा। 4 और 5 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश या बादल छाने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment