Search This Blog

Sunday 3 January 2016

पठानकोट: तीसरे दिन भी ऑपरेशन जारी, एक आतंकी अब भी जिंदा

नई दिल्ली।  पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के तीन दिन बीतने के बावजूद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। बीती रात सुरक्षाबल के जवानों ने लगातार आतंकियों के तलाशी अभियान को जारी रखा। अब तक कुल 4 आतंकी मारे जा चुके हैं लेकिन माना जा रहा है कि एक आतंकी अभी भी जिंदा है।
सेना ने इस आतंकी को ढूंढने में पूरा जोर लगा दिया है लेकिन साथ ही वो इस बात का ख्याल भी रख रहे हैं किसी तरह की कोई दुर्घटना ना हो। 25 एकड़ में फैले इस एयरबेस में आतंकियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा एजेंसी किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है। इसके चलते सेना ने इस एरिया को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले रखा है। पठानकोट में बाहर के किसी भी वाहनों को एंट्री नहीं दी जा रही है उन्हें दूसरे रूट पर जाने के लिए कहा जा रहा है।
पठानकोट: तीसरे दिन भी ऑपरेशन जारी, एक आतंकी अब भी जिंदा
पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के तीन दिन बीतने के बावजूद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। बीती रात सुरक्षाबल के जवानों ने लगातार आतंकियों के तलाशी अभियान को जारी रखा।

आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज करने के लिए दिन में बुलडोजर, जेसीबी के साथ सेना की पांच कंपनियां इलाके में भेजी गई। हेलीकॉप्टर की मदद से वायुसेना ठिकानों पर नजर रखी जा रही है  जिससे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में जुटे जमीनी सैनिकों को हवाई सहयोग मिल सके।
इस ऑपरेशन में अब तक सेना के 7 जांबाज शहीद हो गए हैं इनमें एनएसजी का एक लेफ्टिनेंट कर्नल भी शामिल है। इस आतंकी हमले के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले से जुड़े अलर्ट को हल्के में लिया क्योंकि खुफिया एजेंसियों ने बहुत पहले ही बता दिया था कि सीमा पार से आने वाले आतंकी नए साल के आसपास आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं।

No comments:

Post a Comment