Search This Blog

Thursday, 17 December 2015

7 जनवरी को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने राज्य में अगले माह होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी।
सूबे के 75 में से 74 जिलों में पंचायत अध्यक्ष के चुनाव होंगे। गौतमबुद्धनगर जिले में तकनीकी कारणों से पंचायत चुनाव नहीं कराये गये हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने आज यहां बताया कि इस चुनाव के लिए नामांकन और उसकी जांच का काम एक जनवरी को किया जाएगा, जबकि नाम वापसी चार जनवरी तक हो सकेगी। मतदान सात जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक होगा। इसके बाद उसी रोज मतगणना की जाएगी। गौरतलब है कि सूबे के 74 जिलों में 3112 जिला पंचायत सदस्य हैं, जो सात जनवरी को होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवारों के विजयी होने की संभावना है। सपा 64 जिलों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन होने के बाद जनवरी माह के अंत में सूबे में ब्लाक पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराये जाने की संभावना है।

श्रीनगर में सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड हमला

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के बंकर पर आज ग्रेनेड से हमला किया लेकिन ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सेकी दफार में सीआरपीएफ के एक बंकर की तरफ हैंड ग्रेनेड फेंका लेकिन ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया और सड़क किनारे जाकर फट गया, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। श्रीनगर के निचले इलाके में कई वर्ष के बाद यह पहला हमला है। हमले की विस्तृत जानकारी की अभी प्रतीक्षा है।

Wednesday, 16 December 2015

यू0पी0 के नए लोकायुक्त की हैं सपा से नजदीकिया........

नई दिल्लीध्लखनऊ। करीब दो साल की जद्दोजहद के बाद उत्तर प्रदेश में नये लोकायुक्त की नियुक्ति आखिरकार उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप से हो सकी। न्यायमूर्ति ;अवकाश प्राप्तद्ध वीरेन्द्र सिंह सूबे के नये लोकायुक्त बनाये गये हैं। न्यायमूर्ति वीरेन्द्र सिंह 2००9 से 2०11 इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीश रहे। मूलरूप से सहारनपुर के रहने वाले न्यायमूर्ति श्री सिंह 1977 बैच के प्रांतीय सिविल सेवा ;न्यायद्ध के अधिकारी थे। विधि विशेषज्ञों का दावा है कि यह पहला मौका है कि किसी लोकायुक्त की नियुक्ति उच्चतम न्यायालय ने की है।
गौरतलब हैं। कि 24.11.2012 को न्यायमूर्ति ;अवकाश प्राप्तद् वीरेन्द्र सिंह को सपा आलाकमान ने ही राज्य उपभोक्ता आयोग , लखनऊ का अघ्यक्ष बनाया था । तथा एक नयी पारी की शुस्आत करायी थी । अब नये लोकायुक्त सपा के नेताओ और अधिकारियो पर कोई लगाम न कसे तो कोई हैरत की बात नही होगी

घासमंडी में युवक का सिर फाड़ा, बना तनाव.....

मुजफ्फरनगर। देर शाम अंसारी रोड स्थित घासमंडी में दो समुदाय के युवाओं के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें एक युवक का सिर फट गया। घटना से तनाव व्याप्त हो गया। पीडित पक्ष ने भाजपा नेताओं के साथ सिविल लाइन थाने में पहुंचकर हंगामा किया। घायल के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने हेतु तहरीर दी है। एसपी सिटी ने कार्यवाही का आश्वासन देकर युवाओं को शांत कराया। जानकारी के अनुसार मल्हूपुरा निवासी युवक स्कंद तिवारी पुत्र विनोद तिवारी अपने दोस्तों के साथ देर शाम घासमंडी होता हुआ घर जा रहा था। जब वह घासमंडी मोड पर पहुंचा, तो वहां खडे दूसरे समुदाय के पांच-छह लडकों ने उन पर छीटाकशी कर दी। बताया जाता है कि एक लडके ने स्कंद को कंधा मारा, जिसमें वह नीचे गिर पडा। दोनों पक्षों में गाली-गलौच शुरू हो गयी। इस दौरान दूसरे समुदाय के दर्जनों लडके वहां आ गये और बैल्टों से उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान किसी ने स्कंद के सिर में ईंट मार दी, जिससे उसका सिर फट गया। हमलावर भाग खडे हुए। 

पीडित युवा सिविल लाइन थाने पहुंचे। इस दौरान वहां भाजपा नगराध्यक्ष श्रीमोहन तायल, विहिप जिलाध्यक्ष सचिन सिंघल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व चेयरमैन कपिलदेव अग्रवाल, सुनील तायल, रमेश खुराना, सुनील सिंघल, रोहित खुराना, मनोज ठाकुर आदि पहुंच गये और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। थाना प्रभारी घायल लडके को मैडिकल कराने हेतु जिला अस्पताल ले गये। सूचना पर एसपी सिटी प्रदीप गुप्ता थाने पहुंचे और आक्रोशित युवाओं को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया। घायल के पिता विनोद तिवारी ने रहमान, नासिर, अब्बास सहित कई लडकों के खिलाफ नामजद तहरीर मुकदमा दर्ज कराने हेतु दी है।