Search This Blog

Wednesday 16 December 2015

घासमंडी में युवक का सिर फाड़ा, बना तनाव.....

मुजफ्फरनगर। देर शाम अंसारी रोड स्थित घासमंडी में दो समुदाय के युवाओं के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें एक युवक का सिर फट गया। घटना से तनाव व्याप्त हो गया। पीडित पक्ष ने भाजपा नेताओं के साथ सिविल लाइन थाने में पहुंचकर हंगामा किया। घायल के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने हेतु तहरीर दी है। एसपी सिटी ने कार्यवाही का आश्वासन देकर युवाओं को शांत कराया। जानकारी के अनुसार मल्हूपुरा निवासी युवक स्कंद तिवारी पुत्र विनोद तिवारी अपने दोस्तों के साथ देर शाम घासमंडी होता हुआ घर जा रहा था। जब वह घासमंडी मोड पर पहुंचा, तो वहां खडे दूसरे समुदाय के पांच-छह लडकों ने उन पर छीटाकशी कर दी। बताया जाता है कि एक लडके ने स्कंद को कंधा मारा, जिसमें वह नीचे गिर पडा। दोनों पक्षों में गाली-गलौच शुरू हो गयी। इस दौरान दूसरे समुदाय के दर्जनों लडके वहां आ गये और बैल्टों से उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान किसी ने स्कंद के सिर में ईंट मार दी, जिससे उसका सिर फट गया। हमलावर भाग खडे हुए। 

पीडित युवा सिविल लाइन थाने पहुंचे। इस दौरान वहां भाजपा नगराध्यक्ष श्रीमोहन तायल, विहिप जिलाध्यक्ष सचिन सिंघल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व चेयरमैन कपिलदेव अग्रवाल, सुनील तायल, रमेश खुराना, सुनील सिंघल, रोहित खुराना, मनोज ठाकुर आदि पहुंच गये और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। थाना प्रभारी घायल लडके को मैडिकल कराने हेतु जिला अस्पताल ले गये। सूचना पर एसपी सिटी प्रदीप गुप्ता थाने पहुंचे और आक्रोशित युवाओं को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया। घायल के पिता विनोद तिवारी ने रहमान, नासिर, अब्बास सहित कई लडकों के खिलाफ नामजद तहरीर मुकदमा दर्ज कराने हेतु दी है।

No comments:

Post a Comment