Search This Blog

Sunday 13 December 2015

मुजफ्फरनगर ग्राम प्रधान

मुजफ्फरनगर। दुनिया के सबसे बडे ग्रामीण निर्वाचन माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की आज मतगणना समाप्त होने के साथ ही गांव की सरकार बन गई। मुजफ्फरनगर के सदर ब्लाक के 53 गांवों में भी आज गांव की सरकार बन गई। सबसे बडी ग्राम पंचायतों में शुमार सरवट व सुजडू के भी परिणाम घोषित कर दिये गये, जिसमें सरवट से श्रीमती ऊषा शर्मा पत्नी श्रीभगवान शर्मा, सुजडू से मुसरतजहां पत्नी फुरकान, ग्राम पचैंडा कलां से श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी नकुल चौधरी, अलमासपुर से श्रीमती किरण देवी पत्नी मुकेश कुमार, कूकडा से संजीव उर्फ कल्लू, बिलासपुर से नरेन्द्र पाल, बीबीपुर से पवित्रा देवी, रामपुर से लेखराम, रेई से सरला देवी व भिक्की से प्रमोद शर्मा ने जीत हासिल की।
सदर ब्लाक के अंतर्गत आने वाली सबसे बडी ग्राम पंचायत सरवट से श्रीमती ऊषा शर्मा पत्नी श्रीभगवान शर्मा 385 वोटों से चुनाव जीत गई। श्रीमती ऊषा शर्मा को 384 मत मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी सतीश बालियान को 2699 मत प्राप्त हुए। मौहम्मद जकी त्यागी 2493 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान व सरदार सतपाल सिंह 1556 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे। ग्राम पंचायत सुजडू से श्रीमती मुसरतजहां पत्नी फुरकान 175 मतों से जीतीं। नुसरत जहां को 2599 व उनकी प्रतिद्वंदी दानिश्ता को 1594 वोट मिले। ग्राम पचैंडा कलां से श्रीमती पुष्पा (शेष पृष्ठ 2 पर)
देवी पत्नी नकुल चौधरी ने 48 मतों से जीत हासिल की। पुष्पा देवी को 154० मत मिले, जबकि सुभाष उर्फ बबलू 1132 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। ग्राम कूकडा से सपना पत्नी संजीव 1856 मत पाकर विजयी रही, जबकि सुशीला 1464 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही। ग्राम शेरनगर से शहाबुद्दीन पुत्र जुम्मा 125 मत पाकर विजयी रहे, जबकि इकराम 163 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। बिहारी से मौहम्मद तारिक 119० मत पाकर विजयी रहे, जबकि खालिद को 667 मत मिले। ग्राम नसीरपुर से साबिर 558 मत लेकर विजयी रहे, जबकि सईद 376 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। रामपुर से लेखराम 645 मत लेकर विजयी रहे, जबकि जुगल किशोर 547 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। बिजोपुरा से अनिता रानी 561 मत प्राप्त कर विजयी रहीं, जबकि दयावती 243 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। बढीवाला से जुबैर 3०० मत पाकर विजयी रहे, जबकि इरशाद 269 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। खामपुर से मौहम्मद आमिर 121 मत प्राप्त कर विजयी रहे, जबकि रजिया 162 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। रेई से श्रीमती सरला देवी 135 मत पाकर विजयी रहीं, जबकि सुशीला देवी 143 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। रथेडी से मौहम्मद इकराम 1187 मत पाकर विजयी रहे, जबकि मोहिनी 114 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। ग्राम पचैंडा खुर्द से धर्मवीर 491 मत प्राप्त कर विजयी रहे, जबकि सतवीर 282 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। मेघाखेडी से सुरेश पाल 1663 मत पाकर विजयी रहे, जबकि धर्मवीर सिंह 887 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। मुस्तफाबाद से विजय प्रताप 814 मत पाकर विजयी रहे, जबकि जियाउद्दीन 788 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। ग्राम अलमासपुर से श्रीमती किरण देवी पत्नी मुकेश 195 मत पाकर विजयी रही, जबकि प्रियंका पत्नी डा. विनोद 163 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही। ग्राम सहावली से अशोक 999 मत पाकर विजयी रहे, जबकि 841 मत लेकर सुनंदा दूसरे स्थान पर रही। सिखरेडा से वाजिद 594 मत पाकर विजयी रहे, जबकि ऊषा देवी 363 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। ग्राम बिलासपुर से नरेन्द्र पाल 1218 मत पाकर विजयी रहे, जबकि अनीस 765 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। नैराना से मौहम्मद इश्तखार 857 मत पाकर विजयी रहे, जबकि सलीम 721 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। ग्राम भिक्की से प्रमोद शर्मा 784 मत पाकर विजयी रहे, जबकि राधेश्याम 745 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। खेडी वीरान से इमरान 141 मत पाकर विजयी रहे, जबकि राजकुमार 347 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। ग्राम सिलाजुड्डी से श्रीमती दुलारी 41० मत लेकर विजयी रही, जबकि बबली 28 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही। बहादरपुर से राधेश्याम 938 मत लेकर विजयी रहे, जबकि चंदू 467 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। परई से श्रीमती प्रेमो 49० मत पाकर विजयी रही, जबकि राजदुलारी 232 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। दतियाना से सुधीर 96० मत पाकर विजयी रहे, जबकि कय्यूम 89० मत पाकर विजयी रहे। सिसौना से मोनिका 78 मत पाकर विजयी रही, जबकि शारदा 472 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। शेरपुर से श्रीमती अफसरी पत्नी राव मौहम्मद हाशिम 279 मत लेकर विजयी रही, जबकि शबनम 984 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। ग्राम बढेडी से रोहित पहलवान 77 मत लेकर विजयी रहे, जबकि महाराज सिंह 623 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। गांव गढी दुर्गनपुर से शहनाज 339 मत पाकर विजयी रही, जबकि जमीला 24 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही। ग्राम मंधेडा से शीला देवी 245 मत पाकर विजयी रही, जबकि सविता 213 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। सीमली से रविन्द्र सिंह 1279 मत लेकर विजयी रहे, जबकि बबीता 451 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही। लच्छेडा से देवेन्द सिंह 155 मत पाकर विजयी रहे, जबकि अशोक 181 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। जडौदा से श्रीमती पूजा 216 मत लेकर विजयी रही, जबकि समर जहां 139 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। वहलना से श्रीमती अंजलि चौधरी पत्नी आशीष चौधरी 1245 मत लेकर विजयी रही, जबकि श्रीमती मोनिका पत्नी गुलाब सिंह 114० मत पाकर दूसरे स्थान पर रही। संधावली से शेर सिंह 1412 मत पाकर विजयी रहे, जबकि सलीम 759 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। नरा से श्रीमती पिंकी 1397 मत पाकर विजयी रही, जबकि वसीला 1387 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। चांदपुर से गोपाल पुत्र कदम सिंह 53 मत लेकर विजयी रहे, जबकि योगेन्द्र 464 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। भंडूरा से शाहिद उर्फ बाबू 916 मत लेकर विजयी रहे, जबकि संगीता 878 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही। तिगरी से प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश 441 मत पाकर विजयी रहे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी हय्यात को 43० मत मिले। मखियाली से संदीप पुत्र राजपाल 1485 मत पाकर विजयी रहे, जबकि जोनी 1131 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। जट मुझेडा से अरविंद कुमार 596 मत पाकर विजयी रहे, जबकि हरपाल 552 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। मिमलाना से सन्नो पत्नी नौशाद 595 मत पाकर विजयी रही, जबकि मौहम्मद खुर्शीद 493 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। बामनहेडी से विनोद पुत्र सतपाल 66० मत पाकर विजयी रहे, जबकि अनिल कुमार 54 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहा। बझेडी से साबिर हसन 1554 मत पाकर विजयी रहे, जबकि मसरूना 1181 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही। शहाबुद्दीनपुर से अफसा बेगम पत्नी नूर हसन ठेकेदार 2779 मत पाकर विजयी रही, जबकि प्रवेश 1511 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। मेधपुर से मदन 974 मत पाकर विजयी रहे, जबकि बलजोरा 328 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे। बीबीपुर से पवित्रा पत्नी कर्मवीर 284 मत पाकर विजयी रही, जबकि बबीता 223 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। मोलाहेडी से रमन 759 मत लेकर विजयी रहे, जबकि जयवीर सिंह 39 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। मीरापुर से प्रीतम सिंह 447 मत पाकर विजयी रहे, जबकि विजय पाल 319 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे।

No comments:

Post a Comment