Search This Blog

Saturday 12 December 2015

ऑनलाइन घोषित होंगे प्रधान पद के नतीजे...........

लखनऊ। देश में शायद यह पहला मौका होगा, जब गांव की सरकार के प्रधान पद के नतीजे आनलाइन भी घोषित किये जायेंगे।राज्य निवार्चन आयोग ने इस तरह की व्यवस्था की है कि मतगणना पूरी होते ही नतीजे आनलाइन घोषित कर दिये जायें और इसकी विस्तृत सूचना विजयी उम्मीदवार को भी दे दी जाये। उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान कल ही समाप्त हुआ है। इसकी मतगणना 13 दिसम्बर को होगी। अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि पहली बार नतीजे आनलाइन घोषित किये जायेंगे। 

एसएमएस के जरिये इसकी सूचना तत्काल जीतने वाले उम्मीदवार को भी दी जायेगी। उन्होंने दावा किया कि देश में यह व्यवस्था पहली बार लागू हुई है। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्धनगर और गोण्डा के दस गांवों में प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव नहीं हुए हैं। इनके अलावा 58 हजार 9०9 ग्राम प्रधान के चुनाव हुए हैं। चुनाव जीतने वाले सभी उम्मीदवारों की सूची भी आनलाइन उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना सुबह सात बजे शुरु होगी। सात गांव के एक न्याय पंचायत पर तीन-तीन मेजों के दो सेट और सात से कम गांव वाले न्याय पंचायत पर मतगणना के लिए एक-एक मेजों के सेट लगेंगे।

No comments:

Post a Comment