Search This Blog

Sunday 20 December 2015

ग्राम प्रधानों व सदस्यों को दिलाई शपथ

मुजफ्फरनगर। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण कडी माने जाने वाली ग्राम पंचायतों के चुनाव सम्पन्न होने के बाद आज शपथग्रहण समारोह का आयोजन जनपद के सभी 9 ब्लॉक कार्यालयों पर आयोजित किया गया। आज से ‘गांव की सरकार’ ने विधिवत रूप से कार्य करना शुरू कर दिया है। आगामी 26 दिसम्बर को ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक होगी। जनपद की 498 ग्राम पंचायतों में से आज 450 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यों को शपथ दिलाई जा सकी, जबकि शेष 48 ग्राम पंचायतों का कोरम पूरा न होने से प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई गई। सदर ब्लॉक क्षेत्र के 53 गांवों में से 48 गांवों के प्रधान ही शपथग्रहण कर सके, जबकि शेष 5 ग्राम पंचायत में सभी ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव न होने के कारण शपथ नहीं दिलाई जा सकी। कूकडा स्थित सदर ब्लॉक कार्यालय पर आज बीडीओ विपिन कुमार सहगल ने ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण करायी। ब्लॉक कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में सदर ब्लॉक के कुल 53 ग्राम प्रधानों में से 48 ग्राम प्रधानों को ही शपथ दिलाई जा सकी, जबकि शेष पांच गांवों सिखेडा, धन्धेडा, बढीवाला, खेडीवीरान, मोलाहेडी में ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण आज प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जा सकी। शीघ्र ही शासन के निर्देश पर रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव कराया जायेगा और उसके बाद पांचों गांवों में भी विधिवत रूप से गांव की सरकार कार्य करना शुरू कर देगी। बीडीओ विपिन कुमार सहगल ने शपथ दिलाने के बाद बताया कि आगामी 26 दिसम्बर को ग्राम पंचायतों की पहली बैठक आयोजित की जायेगी। शपथ ग्रहण समारोह में सरवट की प्रधान श्रीमति उफषा शर्मा, पचैण्डा कलां की प्रधान श्रीमति पुष्पा देवी, सूजडू की प्रधान मुशरतजहां, मेघाखेडी के प्रधान सुरेशपाल, रामपुर के प्रधान लेखराम, शेरनगर के प्रधान हाजी शाहबुद्दीन, कूकडा की प्रधान सपना देवी समेत सभी 48 ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व सदस्यों को कैलेंडर व बुकलेट भी वितरित की गई।
जानसठ संवाददाता के अनुसार ब्लॉक परिसर स्थित प्रशिक्षण सभागार में ब्लॉक की 61 ग्राम पंचायतों के प्रधानों में से 57 प्रधानों व लगभग 700 ग्राम पंचायत सदस्यों को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पद की शपथ दिलाई गई। ब्लॉक परिसर स्थित जिला प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में ब्लॉक की 61 ग्राम पंचायतों के प्रधानों में से 57 प्रधानों को पद के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने की खण्ड विकास अधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा शपथ दिलाई गई। घटायन दक्षिणी, हंसावाला, नंगला मुबारिक व कासमपुर खोला में ग्राम पंचायत के सदस्यों की दो तिहाई संख्या न होने से जिलाधिकारी द्वारा शपथ को रूकवाने के आदेश दिये थे। इसी के साथ शपथग्रहण समारोह में 700 ग्राम पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। शेष 125 के लगभग ग्राम पंचायत सदस्यों को बाद में शपथ दिलाई जायेगी। इस अवसर पर चन्द्रशेखर राटौर, यक्षवेन्द्र उपर्फ नीटू जन्धेडी, रेखा देवी कुतुबपुर, तेजपाल सिंह निजामपुर, श्रीमति संगीता सालारपुर, श्रीमति मंजुषा मंदौड, कमला देवी राजपुर, मुशर्रफ पिमोडा व विनोद कुमार सिखेडा शपथ लेने वालों में प्रमुख थे। इस मौके पर जिला डीडीओ बलवन्त सिंह, ब्लॉक एडीओ पंचायत जयकरण, ब्लॉक प्रमुख रविकिरण, जिला ग्राम्य विकास प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. विजयप्रताप यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बघरा ब्लॉक कार्यालय पर भी आज नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व सदस्यों को भी शपथग्रहण कराई गई। बघरा ब्लॉक के कुल 48 गांवों में से पांच गांवों जागाहेडी, पीनना, लालूखेडी, धौलरा व धौलरी में आज नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जा सकी, जबकि शेष 42 ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों को शपथ दिला दी गई। ग्राम पंचायत धनसनी में बिल्लू पुत्र हरबीर को निर्विरोध प्रधान चुना गया था। इस दौरान ब्लॉक कार्यालय पर काफी गहमा-गहमी रही।

No comments:

Post a Comment