Search This Blog

Thursday, 17 December 2015

चोरी की बाइकें व कटे पार्ट्स बरामद, तीन हिरासत में लिये

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर कई बाइकें व कटे हुए पार्ट्स बरामद करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर कबाडी के यहां पहुंची पुलिस ने हंगामे के दौरान कबाडी के भतीजे को भी हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि शहर कोतवाली पुलिस ने आज मौहल्ला किदवईनगर में आज एक मकान में छापा मारकर चार बाइकें व भारी मात्रा में पार्ट्स बरामद किये। पुलिस ने मकान से दबोचे गये दो युवकों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वे बाइक काटकर पार्ट्स मीनाक्षी चौक पर एक कबाडी को बेच देते हैं। इसके बाद पुलिस कबाडी के यहां पहुंची, तो वहां भीड इकट्ठा हो गयी और पुलिस का विरोध करने लगे। बताया जाता है कि कबाडी तो वहां से निकल गया पुलिस ने उसके भतीजे को हिरासत में ले लिया।

No comments:

Post a Comment