Search This Blog

Tuesday 29 December 2015

पुलिसकर्मियों की भर्ती अगले माह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी 18 जनवरी से कांस्टेबल के 34716 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की जायेगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के प्रवक्ता के अनुसार इस भर्ती में पुरुष आरक्षी-232००, पीएसी आरक्षी -5716 एवं महिला आरक्षी-58०० के पदों के लिए की जा रही है। पुरूष और महिला अभ्यर्थियों की भर्ती अलग-अलग की जायेगी। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थी 18 जनवरी से आन लाइन आवेदन कर सकते हैं , जबकि महिला अभ्यर्थी 25 जनवरी से आन लाइन आवेदन कर सकेगी। आवेदन करने की प्रक्रिया एक माह तक चलेगी।

 इस बार पहली बार अभ्यर्थियों को नेट बैंकिंग, डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आन-लाइन पमेन्ट करने का अवसर प्रदान किया गया है। जिन अभ्यर्थियों के पास यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, वह स्टेट बैंक आफ इण्डिया के किसी भी शाखा में ई-चालान के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं। नई नियमावली के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन कक्षा 1०वीं एवं 12वीं में प्राप्त अंकों एवं दौड़ के प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा। भर्ती प्रक्रिया में कोई इण्टरव्यू नहीं होगा। दसवीं के बोर्ड परीक्षा के आधार पर अधिकतम 1०० अंक एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा के आधार पर अधिकतम 2०० अंक प्रदान किये जायेंगे। इस प्रकार अधिकतम 3०० अंकों के आधार पर श्रेष्ठता सूची बनाये जायेगी एवं श्रेष्ठताक्रम में प्रथम 15 गुना अभ्यर्थियों को दौड और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment