Search This Blog

Monday 21 December 2015

जमाव बिन्दु की ओर सरक रहा है पारा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश जानलेवा ठंड और कोहरे का कहर जारी है। हाडकपांऊ ठंड से राज्य के अधिसंख्य क्षेत्रों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है तथा पारा धीरे-धीरे जमाव बिंदु की ओर सरक रहा है, वहीं घने कोहरे से रेल और सडक यातायात बुरी तरह प्रभावित है।

कानपुर में पारा पिछले 44 सालों का रिकार्ड को तोड कर एक डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है वहीं लखनऊ, फैजाबाद, वाराणसी, गोरखपुर और मेरठ समेत राज्य के कई क्षेत्रों में बर्फीली हवायें नश्तर की माफिक चुभ रही हैं। समूचे राज्य विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे ने रेल और बसों की रफ्तार में ब्रेक लगा दिये हैं। लंबी दूरी की अधिसंख्य ट्रेने अपने निर्धारित समय से 16 घंटे तक के विलंब से चल रही हैं। पिछले 24 घंटे में ठंड और कोहरे से कम से कम 11 लोगों की मृत्यु हो गयी। राज्य सरकार के निर्देश पर जिलों में ठंड से बचाव के लिये गरीब और निराश्रय लोगों के लिये अलाव और अस्थायी कैंप लगाने की व्यवस्था की गयी है हालांकि रेल और बस अड्डे समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को भीषण ठंड में ठिठुरते देखा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पहाडी इलाकों मे हो रही बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान औद्योगिक नगरी कानपुर का न्यूनतम तापमान ०.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम के तल्ख मिजाज से राहत की फिलहाल कोई गुंजाइश नही है। अगले 48 घंटे में राज्य के कई इलाकों में कोहरा पडने के आसार है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इक्का दुक्का स्थानों में घना कोहरा पड सकता है। घने कोहरे के कारण मेरठ के मवाना रोड पर दो वाहनों की भिडंत मे कम से कम छह लोग घायल हो गये। ठंड के कारण उन्नाव, कानपुर, हमीरपुर, भदोही, कौशाम्बी, महराजगंज, लखीमपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बस्ती और महोबा में एक एक व्यक्ति के मरने की सूचना है। क्रिसमस के कारण देर रात तक गुलजार रहने वाले बाजार और माल में ठंड के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है। शाम ढलते ही लोग जरूरी कामकाज निपटा कर घर लौटने की जद्दोजहद करते दिखायी दे रहे हैं। कई समाजसेवी संस्थाओं ने ठंड से बचाव के लिये गरीबो और बेघर के लिये तंबू और अलाव की व्यवस्था की है, जबकि मंदिर, मस्जिद और गुरूद्वारों के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर चाय की व्यवस्था की जा रही है।

No comments:

Post a Comment