Search This Blog

Friday 18 December 2015

शपथ नहीं ले पाएंगे 48 प्रधान


मुजफ्फरनगर। जिले के 48 ग्राम प्रधान 20 दिसंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ नहीं ले पाएंगे। इन गांवों में ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होने के कारण प्रधानों को कार्यभार नहीं दिया जाएगा। इसमें खतौली ब्लाक के सबसे ज्यादा 11 ग्राम प्रधान शामिल हैं। ऐसे गांवों में अगला चुनाव होने तक एडीओ पंचायत प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे। दोबारा चुनाव में छह माह का समय लगना तय है, तब तक इन प्रधानों को चार्ज नहीं मिल पाएगा। 

जनपद के 48 गांवों के प्रधानों की जीत की खुुशी अधूरी रह गई है। चुनाव आयोग ने उन गांवों में प्रधानों की शपथ पर रोक लगा दी हैं, जिनमें ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा नहीं है। छह माह के अंदर ग्राम पंचायत के सदस्यों के चुनाव कराकर कोरम पूरा कराया जाएगा। जिले में ऐसे 48 गांव हैं, जिनमें ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा नहीं हुआ। यह गांव ऐसे हैं, जहां से ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव में खड़े ही नहीं हुए। अगर हुए तो उनका नामांकन किन्हीं कारणों से निरस्त हो गया। 

जीत की खुशी में सराबोर इन गांवों के प्रधानों को अचानक बड़ा झटका लगा हैं। इनमें सबसे ज्यादा गांव खतौली ब्लाक के हैं, इनमें हुसैनपुर बोपाडा, समौली, शाहबाजपुर, तिगाई, वाजिदपुर खुर्द, चांदसमंद, कढली, खेडी कुरैश, जंधेड़ी जाटान, लाडपुर, भटौड़ा, नंगला रुद्र शामिल हैं। पुरकाजी ब्लाक के शेरपुर, घुमावटी, शकरपुर, चमरावाला, सदर ब्लाक के धंधेड़ा, सिखरेड़ा, बढ़ीवाला, मोलाहेड़ी, खेड़ीविरान, बघरा ब्लाक के जागाहेड़ी, पीनना, लालूखेड़ी, धौलरा, धौलरी, चरथावल ब्लाक का लकडसंधा, टांडा, न्यामू, ज्ञाना माजरा, पावटीखुर्द, बाननगर, बुढ़ाना ब्लाक का सराय, चंधेड़ी, बड़कता, वैल्ली, महलजना, डूंगर, रायपुर अटेरना, शाहपुर ब्लाक का खेड़ी सूंडियान, दिनकरपुर, जानसठ का नंगला मुबारिक, कासमपुर भुम्मा, घटायन दक्षिणी, हंसावाला, मोरना ब्लाक का भुवापुर, गड़वाड़ा, नन्हेड़ा, यूसुफपुर शामिल हैं। 

डीपीआरओ हरिकेश बहादुर ने बताया कि शासन को इसकी सूचना भेज दी गई है। कोरम पूरा करने वाले प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जाएगी। नवनिर्वाचित प्रधान अपने गांव में पहली बैठक 26 दिसंबर को करेंगे। गांव में विकास कार्यों के प्रस्ताव पास करेंगे

No comments:

Post a Comment