Search This Blog

Friday, 18 December 2015

डोल विवाद में दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग, तीन घायल

मोरना। डोल के विवाद मे दो पक्षों में लाठी डन्डे चले व पफायरिंग भी हुई। पुलिस ने तीन घायलों को उपचार के लिए पीएचसी पर भर्ती कराया।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जडवड में मस्तराम व अमरीश के बीच खेत की डोल को लेकर विवाद चल रहा है। सुबह गांव में दोनों के बीच कहासुनी के बाद गाली गलौच हुई, जहां से ग्रामीणो ने दोनों को समझा कर चलता कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच खेत पर फिर झगडा हो गया। सूचना पर दोनो पक्षो के लोग भी मौके पर पहुंच गये, जिनमें जमकर लाठी डन्डे चले व अवैध हथियारों से फायरिंग भी हुई। हालांकि किसी को भी गोली नहीं लगी, जबकि डन्डे लगने से मस्तराम, उसका बाबा बिक्रम सिंह व अमरीश घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का उपचार मोरना पीएचसी पर कराया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई। थानाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment