Search This Blog

Thursday, 17 December 2015

7 जनवरी को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने राज्य में अगले माह होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी।
सूबे के 75 में से 74 जिलों में पंचायत अध्यक्ष के चुनाव होंगे। गौतमबुद्धनगर जिले में तकनीकी कारणों से पंचायत चुनाव नहीं कराये गये हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने आज यहां बताया कि इस चुनाव के लिए नामांकन और उसकी जांच का काम एक जनवरी को किया जाएगा, जबकि नाम वापसी चार जनवरी तक हो सकेगी। मतदान सात जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक होगा। इसके बाद उसी रोज मतगणना की जाएगी। गौरतलब है कि सूबे के 74 जिलों में 3112 जिला पंचायत सदस्य हैं, जो सात जनवरी को होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवारों के विजयी होने की संभावना है। सपा 64 जिलों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन होने के बाद जनवरी माह के अंत में सूबे में ब्लाक पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराये जाने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment