Search This Blog

Monday 28 December 2015

आक्रोशित मुस्लिमों ने गंगोह चौराहे पर लगाया जाम

जलालाबाद। यशवीर ब्रहमचारी के बयान को लेकर मुस्लिम युवकों ने घंटों जाम लगाया। जलालाबाद में रविवार को दिन निकलते ही नये बस स्टैंड गंगोह चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने मुस्लिम युवकों ने सैकडो की तादाद में सपा नेता करीमुल्ला खान के नेतृत्व में एकत्रित होने शुरु हो गये और नारेबाजी करते हुए दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर आने जाने वाले सभी वाहनों को रोककर जाम लगा दिया गया। घंटों पूरी तरह जाम लगने से सैकडों वाहन की लम्बी कतार दोनों ओर लग गयी, जिसके कारण हजारों यात्री जाम में फस गयें तथा छोटे-2 बच्चे रोने चिल्लाने लगें। 
कुछ युवक बसों की छत पर चढ गये। और हो-हल्ला मचाने लगें। इस कारण बसों में यात्रा कर रहे बडे-बूढे, महिलायें, बच्चें सहम गये और जाम लगाने वाले जोरदार नारे लगाकर मांग कर रहे थे कि यशवीर ब्रहमचारी को गिरफ्तार करो, गिरफ्तार करों तथा जाम लगाने वाले छोटे-बडे व्यक्तियों की बात को मानने को तैयार नहीं हुए। इसी प्रकार कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड इन्द्रागेट व जैन मंदिर गेट हाईवे पर भी युवकों ने जाम लगा दिया तथा पूर्व चेयरमैन जहीर मलिक ने भरसक समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, परन्तु जाम खोलकर फिर जाम लगा दिया। इसी बीच गंगोह चौराहे पर चौकी प्रभारी अक्तर अली और दरोगा साहब सिंह, ओम प्रकाश, वेदपाल सिंह आदि थाने के दरोगा मयफोर्स के मौजूद रहे और उन्होंने काफी देर तक समझा-बुझाकर जाम खोलने को कहा तथा करीमुल्ला खान से कहा कि इस तरह से जाम लगाना अच्छी बात नहीं है। प्रशासन आपकी मांगों पर कार्रवाही कर रहा है, तब जाकर करीब दो घंटों बाद जाम खोला गया। जाम लगाने वालों में सपा नेता करीमुल्ला खान, फरमान, रामिल, जाहिद, शहजाद, छोटा मौसीन आदि सैकडों युवक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment