Search This Blog

Monday, 14 December 2015

राहुल खट्टा और सागर मलिक की माँ ग्राम प्रधान चुनाव जीती........

मुजफ्फरनगर-दो चर्चित बदमाशों की माँ अपने गाँव की प्रधान चुनी गयी है,इनमे एक बागपत का राहुल खट्टा है जबकि दूसरा विक्की त्यागी हत्याकांड से चर्चा में आया सागर मलिक है |
बागपत के पिलाना ब्लाक के  गाँव खट्टा में ढाई लाख के इनामी बदमाश रहे राहुल खट्टा की मा छमा देवी चुनाव जीत गयी है छमा देवी ने विपक्षी रेनू को 1525 वोट से पराजित किया है |राहुल खट्टा पिछले दिनों सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था उस पर ढाई लाख का इनाम था |
मुजफ्फरनगर की कचहरी में विक्की त्यागी हत्याकांड से चर्चा में आये सागर मलिक की माँ बबली पत्नी विवेक 116 वोट से जीत गयी है |सागर वाराणसी जेल में बंद है

No comments:

Post a Comment