Search This Blog

Monday, 21 December 2015

राम मंदिर मुद्दे पर अखिलेश सख्त, जानें क्या कहा

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए पत्थर लाए जाने की मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव गृह को इस पर नजर रखने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपसी भाईचारा तथा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। अयोध्या का मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेश का अक्षरश: पालन कराएगी।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव गृह को इन निर्देशों से संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से अवगत कराने के लिए कहा है।

जमाव बिन्दु की ओर सरक रहा है पारा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश जानलेवा ठंड और कोहरे का कहर जारी है। हाडकपांऊ ठंड से राज्य के अधिसंख्य क्षेत्रों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है तथा पारा धीरे-धीरे जमाव बिंदु की ओर सरक रहा है, वहीं घने कोहरे से रेल और सडक यातायात बुरी तरह प्रभावित है।

कानपुर में पारा पिछले 44 सालों का रिकार्ड को तोड कर एक डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है वहीं लखनऊ, फैजाबाद, वाराणसी, गोरखपुर और मेरठ समेत राज्य के कई क्षेत्रों में बर्फीली हवायें नश्तर की माफिक चुभ रही हैं। समूचे राज्य विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे ने रेल और बसों की रफ्तार में ब्रेक लगा दिये हैं। लंबी दूरी की अधिसंख्य ट्रेने अपने निर्धारित समय से 16 घंटे तक के विलंब से चल रही हैं। पिछले 24 घंटे में ठंड और कोहरे से कम से कम 11 लोगों की मृत्यु हो गयी। राज्य सरकार के निर्देश पर जिलों में ठंड से बचाव के लिये गरीब और निराश्रय लोगों के लिये अलाव और अस्थायी कैंप लगाने की व्यवस्था की गयी है हालांकि रेल और बस अड्डे समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को भीषण ठंड में ठिठुरते देखा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पहाडी इलाकों मे हो रही बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान औद्योगिक नगरी कानपुर का न्यूनतम तापमान ०.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम के तल्ख मिजाज से राहत की फिलहाल कोई गुंजाइश नही है। अगले 48 घंटे में राज्य के कई इलाकों में कोहरा पडने के आसार है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इक्का दुक्का स्थानों में घना कोहरा पड सकता है। घने कोहरे के कारण मेरठ के मवाना रोड पर दो वाहनों की भिडंत मे कम से कम छह लोग घायल हो गये। ठंड के कारण उन्नाव, कानपुर, हमीरपुर, भदोही, कौशाम्बी, महराजगंज, लखीमपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बस्ती और महोबा में एक एक व्यक्ति के मरने की सूचना है। क्रिसमस के कारण देर रात तक गुलजार रहने वाले बाजार और माल में ठंड के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है। शाम ढलते ही लोग जरूरी कामकाज निपटा कर घर लौटने की जद्दोजहद करते दिखायी दे रहे हैं। कई समाजसेवी संस्थाओं ने ठंड से बचाव के लिये गरीबो और बेघर के लिये तंबू और अलाव की व्यवस्था की है, जबकि मंदिर, मस्जिद और गुरूद्वारों के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर चाय की व्यवस्था की जा रही है।

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मेरे दोस्तः रतन टाटा

देश के नामी उद्योगपति रतन टाटा सोमवार को लखनऊ प‌हुंचे। लखनऊ पहुंचकर रतन टाटा ने अखिलेश यादव और यूपी का गुणगान किया। रतन टाटा ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर कहा कि यूपी के सीएम अखिलेश यादव मेरे दोस्त हैं।

साथ ही रतन टाटा ने कहा कि यूपी लगातार आगे बढ़ रहा है। यूपी में तेजी से विकास हो रहा है। ये प्रदेश उभरकर सामने आ रहा है। टाटा ने यहां आकर ये भी कहा कि हम यूपी के विकास के लिए अपना समय, ऊर्जा और सभी प्रयास लगाएंगे। 

रतन टाटा की कंपनी टाटा ट्रस्ट ने यूपी सरकार के साथ कुछ बड़े एएमयू भी साइन किए। सोमवार मुख्यमंत्री आवास 5,कालीदास मार्ग पर एक खास कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Sunday, 20 December 2015

ग्राम प्रधानों व सदस्यों को दिलाई शपथ

मुजफ्फरनगर। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण कडी माने जाने वाली ग्राम पंचायतों के चुनाव सम्पन्न होने के बाद आज शपथग्रहण समारोह का आयोजन जनपद के सभी 9 ब्लॉक कार्यालयों पर आयोजित किया गया। आज से ‘गांव की सरकार’ ने विधिवत रूप से कार्य करना शुरू कर दिया है। आगामी 26 दिसम्बर को ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक होगी। जनपद की 498 ग्राम पंचायतों में से आज 450 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यों को शपथ दिलाई जा सकी, जबकि शेष 48 ग्राम पंचायतों का कोरम पूरा न होने से प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई गई। सदर ब्लॉक क्षेत्र के 53 गांवों में से 48 गांवों के प्रधान ही शपथग्रहण कर सके, जबकि शेष 5 ग्राम पंचायत में सभी ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव न होने के कारण शपथ नहीं दिलाई जा सकी। कूकडा स्थित सदर ब्लॉक कार्यालय पर आज बीडीओ विपिन कुमार सहगल ने ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण करायी। ब्लॉक कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में सदर ब्लॉक के कुल 53 ग्राम प्रधानों में से 48 ग्राम प्रधानों को ही शपथ दिलाई जा सकी, जबकि शेष पांच गांवों सिखेडा, धन्धेडा, बढीवाला, खेडीवीरान, मोलाहेडी में ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण आज प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जा सकी। शीघ्र ही शासन के निर्देश पर रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव कराया जायेगा और उसके बाद पांचों गांवों में भी विधिवत रूप से गांव की सरकार कार्य करना शुरू कर देगी। बीडीओ विपिन कुमार सहगल ने शपथ दिलाने के बाद बताया कि आगामी 26 दिसम्बर को ग्राम पंचायतों की पहली बैठक आयोजित की जायेगी। शपथ ग्रहण समारोह में सरवट की प्रधान श्रीमति उफषा शर्मा, पचैण्डा कलां की प्रधान श्रीमति पुष्पा देवी, सूजडू की प्रधान मुशरतजहां, मेघाखेडी के प्रधान सुरेशपाल, रामपुर के प्रधान लेखराम, शेरनगर के प्रधान हाजी शाहबुद्दीन, कूकडा की प्रधान सपना देवी समेत सभी 48 ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व सदस्यों को कैलेंडर व बुकलेट भी वितरित की गई।
जानसठ संवाददाता के अनुसार ब्लॉक परिसर स्थित प्रशिक्षण सभागार में ब्लॉक की 61 ग्राम पंचायतों के प्रधानों में से 57 प्रधानों व लगभग 700 ग्राम पंचायत सदस्यों को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पद की शपथ दिलाई गई। ब्लॉक परिसर स्थित जिला प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में ब्लॉक की 61 ग्राम पंचायतों के प्रधानों में से 57 प्रधानों को पद के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने की खण्ड विकास अधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा शपथ दिलाई गई। घटायन दक्षिणी, हंसावाला, नंगला मुबारिक व कासमपुर खोला में ग्राम पंचायत के सदस्यों की दो तिहाई संख्या न होने से जिलाधिकारी द्वारा शपथ को रूकवाने के आदेश दिये थे। इसी के साथ शपथग्रहण समारोह में 700 ग्राम पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। शेष 125 के लगभग ग्राम पंचायत सदस्यों को बाद में शपथ दिलाई जायेगी। इस अवसर पर चन्द्रशेखर राटौर, यक्षवेन्द्र उपर्फ नीटू जन्धेडी, रेखा देवी कुतुबपुर, तेजपाल सिंह निजामपुर, श्रीमति संगीता सालारपुर, श्रीमति मंजुषा मंदौड, कमला देवी राजपुर, मुशर्रफ पिमोडा व विनोद कुमार सिखेडा शपथ लेने वालों में प्रमुख थे। इस मौके पर जिला डीडीओ बलवन्त सिंह, ब्लॉक एडीओ पंचायत जयकरण, ब्लॉक प्रमुख रविकिरण, जिला ग्राम्य विकास प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. विजयप्रताप यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बघरा ब्लॉक कार्यालय पर भी आज नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व सदस्यों को भी शपथग्रहण कराई गई। बघरा ब्लॉक के कुल 48 गांवों में से पांच गांवों जागाहेडी, पीनना, लालूखेडी, धौलरा व धौलरी में आज नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जा सकी, जबकि शेष 42 ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों को शपथ दिला दी गई। ग्राम पंचायत धनसनी में बिल्लू पुत्र हरबीर को निर्विरोध प्रधान चुना गया था। इस दौरान ब्लॉक कार्यालय पर काफी गहमा-गहमी रही।