Search This Blog

Monday, 28 December 2015

स्वामी यशवीर गिरफ्तार, जेल भेजा

मुजफ्फरनगर। कांधला पंचायत में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में नामजद स्वामी यशवीर को शामली एसओजी और कांधला पुलिस ने सोमवार को शहर की जाट कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया।

आनन-फानन में पुलिस ने चालान कर उन्हें रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उधर, कोर्ट ने जमानत प्रार्थना पर सुनवाई के लिए एक जनवरी 2016 की तारीख लगाई है।

कांधला महापंचायत में बयान को लेकर नामजद किए गए स्वामी यशवीर की तलाश में शामली जिले की पुलिस शुक्रवार से ही लगी थी। स्वामी ने अपने एक शिष्य के माध्यम से घोषणा कराई थी कि सोमवार को वह बघरा स्थित अपने आश्रम पर गिरफ्तारी देंगे, मगर वह आश्रम नहीं पहुंचे।

सोमवार दोपहर अचानक स्वामी शहर की जाट कालोनी स्थित भाजपा नेता उमेश मलिक के आवास पर पहुंचे। जिसकी भनक पुलिस को लग गई। सूचना पर शामली एसओजी प्रभारी सचिन मलिक, कांधला थाना निरीक्षक नरेशपाल यादव और थानाभवन इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने दुपहर ढाई बजे पहुंचकर स्वामी यशवीर को गिरफ्तार कर लिया।

सिविल लाइन थाने लाकर पुलिस ने लिखा-पढ़ी कर स्वामी का चालान कर दिया। दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे उन्हें पुलिस ने रिमांड मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए।

जिस पर पुलिस ने शाम पांच बजे स्वामी यशवीर को जेल भेज दिया। जेल जाने से पहले मीडिया से बातचीत में स्वामी ने कहा कि उन्होंने कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है, जो कहा इतिहास के अनुसार कहा। असहिष्णु हिंदू नहीं आजम खां, याकूब कुरैशी और ओवैशी हैं।

स्वामी यशवीर की ओर से अधिवक्ता चंद्रवीर सिंह ने रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष बेल एप्लीकेशन प्रस्तुत की। कोर्ट ने सुनवाई के लिए एक जनवरी 2016 की तारीख लगाई है।

सरेंडर की चर्चाएं भी रही
स्वामी यशवीर का दोपहर तक कोई अता-पता नहीं था। जिस पर चर्चाएं रहीं कि वह कोर्ट में सरेंडर करेंगे, मगर कोर्ट में अवकाश के कारण वे सरेंडर नहीं कर सके, तब खबर मिली कि वे जाट कालोनी में भाजपा नेता उमेश मलिक के आवास पर हैं। इस सूचना पर पुलिस ने उन्हें वहां से गिरफ्तार कर लिया।

बैरक नंबर-14 स्वामी का नया ठिकाना
मुजफ्फरनगर। विवादित बयान देकर सीखचों के पीछे पहुंचे स्वामी यशवीर का नया ठिकाना जिला कारागार की बैरक नंबर-14 होगी।

बैरक में स्वामी को आम बंदियों के साथ ही रखा है। जेल अधीक्षक ने एसएसपी से मिलकर स्वामी के जेल के भीतर आने के बाद वहां माहौल में गर्माहट की आशंका जताई थी।

विवादित बयान देकर कानून की चपेट में आए स्वामी यशवीर को पुलिस ने सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया गया। बाद में कोर्ट में पेश करने के बाद स्वामी को जिला कारागार भेजा गया। स्वामी को कारागार में बैरक नंबर-14 में रखा गया है।

बैरक में पहले से ही साठ के करीब बंदी हैं। स्वामी को उनके बीच मेें आम बंदियों की तरह से रहना होगा। 
उधर, जेल अधीक्षक राकेश सिंह ने दोपहर को एसएसपी से मिलकर स्वामी के कारागार में पहुंचने से वहां के माहौल में गर्माहट आने की आशंका जताई थी।

कारागार में समुदाय विशेष के बंदी काफी संख्या में हैं। वहीं, जेल अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि स्वामी के आने के बाद कारागार का माहौल पूरी तरह से सामान्य है।

बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे व्यापारी से दिन दहाड़े बड़ी लूट

अम्बेडकरनगर में बाइकसवार बदमाशों ने एक व्यापारी से लाखों रुपये लूट लिए। व्यापारी बैंक में पैसे जमा करने आया था। 

जिला मुख्यालय पर चार बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक बीड़ी कंपनी के मैनेजर व मुनीम से 37 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए।


बदमाश दो बाइक पर थे और लूट के बाद हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। 

बदमाशों ने लूट का विरोध कर रहे एक मुनीम को कट्टे की बट से घायल भी कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

अकबरपुरनगर के पहितीपुर चौराहे के पास सोमवार के 10 बजे करीब बदमाशों ने अहमदाबाद गुजरात की प्रसिद्घ 72 छाप बीड़ी कंपनी के मैनेजर जितेन्द्र पटेल उर्फ जीतू अपने साथ मुनीम नटवर व मुनीम नान्हू राम को जीप से लेकर पहितीपुर चौराहे के निकट स्थित यूनियन बैंक की शाखा के लिए निकले। 

बैंक जाने के लिए मैनेजर जितेन्द्र एक बैग लेकर बैंक की तरफ बढ़े। वहां पहले से खड़े बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया।

बरवाला में छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म

शाहपुर। थानाक्षेत्र के गांव बरवाला में एक वहशी दरिन्दे ने गांव की ही एक 6 वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर बालिका का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। गांव के साहसी दो बालक खेत के पास पडी बदहवास बालिका को लेकर उसके घर पर पहुंचे। होश आने के बाद में बालिका ने परिजनोें को आपबीती सुनायी, जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों को घटना के बारे में बताया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को पकडकर मारपीट करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
शाहपुर के गांव बरवाला निवासी ऐजाज पुत्र दिन्नू ने बताया कि रविवार को वह अपनी पत्नी व अन्य परिजनों के साथ अपने खेतों पर काम करने गया था। वह अपनी छह वर्षीय पुत्री को घर पर छोडकर गया था। इसी दौरान गांव का ही एक युवक अनीस पुत्र मेहरदीन घर के बाहर खेल रही बालिका को बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर बालिका को मृत समझकर मौके से फरार हो गया। दोपहर बाद जब वह घर वापस पहुंचा, तो उसकी पुत्री घर पर नहीं मिली, जिसको उसने आस पडौस में काफी तलाश किया, किन्तु वह नहीं मिली, जब वह अपनी पुत्री को दूसरी जगह तलाश कर रहा था कि गांव के ही दो साहसी बच्चे उसकी पुत्री को बदहवास हालत में लेकर उसके घर पहुंचे और बताया कि उसकी पुत्री गांव में स्थित ईदगाह व गन्ने के खेत के पास पडी हुई थी। उसने अपनी पुत्री को देखा, तो बालिका के मुंह में मिट्टी भरी हुई थी तथा गले पर खरोंच के निशान है। उसने बालिका के मुंह से भरी हुई मिट्टी को निकाला, जिसके बाद होश में आने पर डरी सहमी बालिका ने आपबीती सुनाई। बालिका के पिता ने इसकी सूचना ग्रामीणों को देने के बाद वह अपनी पुत्री को लेकर शाहपुर थाने पहुंचा तथा पुलिस को घटना से अवगत कराया। बरवाला में मासूम बालिका के साथ हुई दरिन्दगी से पुलिस में हडकम्प मच गया। उधर ग्रामीणों ने आरोपी वहशी दरिन्दे को किसी तरह पकडकर उसकी जमकर धुनाई की तथा गांव में पहुंची पुलिस को साैंप दिया। पुलिस आरोपी को लेकर थाने आ गयी और उससे घटना के बारे में पूछताछ की तथा आरोपी पैट को कब्जे में ले लिया। उधर पुलिस मासूम बालिका का मैडिकल मुआयना कराने की तैयारी में लगी हुई है। घटना के सम्बन्ध में बालिका के पिता ने थाने पर तहरीर दी है। उधर गांव में बालिका के साथ हुई घटना को लेकर रोष व्याप्त है।

आक्रोशित मुस्लिमों ने गंगोह चौराहे पर लगाया जाम

जलालाबाद। यशवीर ब्रहमचारी के बयान को लेकर मुस्लिम युवकों ने घंटों जाम लगाया। जलालाबाद में रविवार को दिन निकलते ही नये बस स्टैंड गंगोह चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने मुस्लिम युवकों ने सैकडो की तादाद में सपा नेता करीमुल्ला खान के नेतृत्व में एकत्रित होने शुरु हो गये और नारेबाजी करते हुए दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर आने जाने वाले सभी वाहनों को रोककर जाम लगा दिया गया। घंटों पूरी तरह जाम लगने से सैकडों वाहन की लम्बी कतार दोनों ओर लग गयी, जिसके कारण हजारों यात्री जाम में फस गयें तथा छोटे-2 बच्चे रोने चिल्लाने लगें। 
कुछ युवक बसों की छत पर चढ गये। और हो-हल्ला मचाने लगें। इस कारण बसों में यात्रा कर रहे बडे-बूढे, महिलायें, बच्चें सहम गये और जाम लगाने वाले जोरदार नारे लगाकर मांग कर रहे थे कि यशवीर ब्रहमचारी को गिरफ्तार करो, गिरफ्तार करों तथा जाम लगाने वाले छोटे-बडे व्यक्तियों की बात को मानने को तैयार नहीं हुए। इसी प्रकार कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड इन्द्रागेट व जैन मंदिर गेट हाईवे पर भी युवकों ने जाम लगा दिया तथा पूर्व चेयरमैन जहीर मलिक ने भरसक समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, परन्तु जाम खोलकर फिर जाम लगा दिया। इसी बीच गंगोह चौराहे पर चौकी प्रभारी अक्तर अली और दरोगा साहब सिंह, ओम प्रकाश, वेदपाल सिंह आदि थाने के दरोगा मयफोर्स के मौजूद रहे और उन्होंने काफी देर तक समझा-बुझाकर जाम खोलने को कहा तथा करीमुल्ला खान से कहा कि इस तरह से जाम लगाना अच्छी बात नहीं है। प्रशासन आपकी मांगों पर कार्रवाही कर रहा है, तब जाकर करीब दो घंटों बाद जाम खोला गया। जाम लगाने वालों में सपा नेता करीमुल्ला खान, फरमान, रामिल, जाहिद, शहजाद, छोटा मौसीन आदि सैकडों युवक मौजूद रहे।