Search This Blog

Tuesday 22 December 2015

तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

मुजफ्फरनगर पुलिस ने खानपुर के जंगल में छापा मारकर अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। मौके से चार मसकट, 15 तमंचे और कारतूस तथा भारी मात्रा में तमंचों के पार्ट्स बरामद हुए। पुलिस ने घटनास्थल से तमंचे बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि एक पुलिस से बचकर भागने में सफल हो गया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव खानपुर के जंगल में अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री की सूचना पुलिस को मिली। इंस्पेक्टर कमल सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने पुलिस बल के साथ खानपुर के जंगल को घेर लिया। उमरपुर निवासी महेंद्र के पॉपुलर के खेतों में तमंचा फैक्ट्री होने की सूचना थी।

पुलिस ने खेत को घेरकर छापा मारा, तो एक ग्रामीण बचकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने बताया कि पॉपुलर के खेत के बीच त्रिपाल डालकर फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया। घटनास्थल से पुलिस को चार मसकट, 15 बने हुए तमंचे, एक दर्जन अधबने तमंचे, तमंचों की नाल तथा भारी मात्रा में पार्ट्स बरामद किए।

मौके से पुलिस को ड्रिल, वेल्डिंग मशीन, शिकंजे, आरी के ब्लेड, विभिन्न प्रकार की रेतियां तथा अन्य उपकरण मिले हैं। इंसपेक्टर ने बताया कि पकडे़ गए लोगों में उमरपुर निवासी इंतजार तथा खानपुर निवासी विजयपाल हैं। मंदवाड़ा निवासी शकील पुलिस से बचकर भागने में सफल हो गया।

पकडे़ गए लोगों ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति रोजाना तीन तमंचे तैयार कर लेता है। एक तमंचे की 500 रुपये की लागत आती है और दो से तीन हजार रुपये में बिक जाता है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तमंचा बनाने वालों से पूछताछ की जा रही है। मौके से फरार शकील को जल्दी ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

अखिल भारतीय युवा मोर्चा के संस्थापक पर केस

मुजफ्फरनगर में इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी फेस बुक पर वायरल हो गई है। इसे पोस्ट करने के आरोपी हिंदू संगठन के संस्थापक के खिलाफ मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया है। पूर्व सांसद कादिर राना के पीए की ओर से दी गई तहरीर पर आला अफसरों के सलाह मशविरे के बाद शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया। मामले की छानबीन शुरू कर दी।


पूर्व बसपा सांसद कादिर राना के पीए मुस्तकीम किदवई नगर के निवासी हैं। पीए ने पुलिस को तहरीर दी, इसमें कहा अखिल भारतीय युवा मोर्चा के संस्थापक शिवओम ने फेसबुक पर इस्लाम धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके पोस्ट करने से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं । 

आरोपी के खिलाफ राष्ट्रदोह के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जाए। गंभीर प्रकरण सामने आने पर पुलिस अफसरों में खलबली मच गई। शासन को इसके बारे में बताया। पुलिस ने शिवओम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया।

अभी तक की छानबीन में दो लोगों के पोस्ट शेयर करने की बात सामने आई है। आरोपी के घर का पता अभी नहीं तक मिला। केस की छानबीन शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कुछ दिन पहले ही हिंदू संगठन से जुड़े कमलेश तिवारी पर पैगंबर पर टिप्पणी का आरोप लगाया था। इसके बाद बखेड़ा खड़ा हो गया था। एक बार फिर धार्मिक टिप्पणी से पुलिस-प्रशासन में खलबली मची है। 

कल से लगातार पांच दिन छुट्टी, चार दिन बंद रहेंगे बैंक

प्रदेश में फाइव डे वीक वाले दफ्तरों में 23 दिसंबर से लगातार पांच दिन तक छुट्टी रहेगी। इनमें चार दिन बैंक भी बंद रहेंगे।

23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जयंती पर सार्वजनिक अवकाश है। 24 दिसंबर को ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) और 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है। 

26 दिसंबर को शनिवार और 27 दिसंबर को रविवार होने के कारण सचिवालय और प्रदेश स्तरीय कार्यालयों में अवकाश रहेगा। 

इन पांच दिनों में चार दिन बैंक बंद रहेंगे। 23 दिसंबर को बैंक बंद नहीं हैं लेकिन 24 से 27 दिसंबर तक बैंकों में काम नहीं होगा। 26 दिसंबर को चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश है। 

जिला स्तरीय (छह दिन के सप्ताह) वाले कार्यालयों में 23 से 25 दिसंबर तक लगातार तीन अवकाश है। 26 दिसंबर को कार्यालय खुलेंगे लेकिन एक दिन की सीएल लेकर राज्यकर्मी पांच दिन की छुट्टी एंज्वाय कर सकते हैं।

Monday 21 December 2015

निर्भया केसः आरोपी के छूटने का मुलायम की छोटी बहू करेंगी विरोध

मुलायम ‌की छोटी बहू अपर्णा यादव ने निर्भया केस में नाबालिग आरोपी के छूटने के बाद एक बड़ा ऐलान किया है। अपर्णा यादव इस फैसले के विरोध में 24 दिसंबर को लखनऊ में काला दिवस मनाएंगी।

अपर्णा यादव ने एक प्रेस कांफ्रेस में बताया कि उनकी सामाजिक संस्‍था बी अवेयर निर्भया केस के विरोध में काला दिवस बनाएगी। विरोध में 1090 चौराहे पर 24 दिसंबर को काले गुब्बारे उड़ाए जाएंगे।

अपर्णा ने बताया, निर्भया कांड को लेकर सोशल मीडिया, व्‍हाटसएप, ब्‍लैक ड्रापबाक्‍स आदि के माध्‍यम से हस्‍ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।24 दिसबंर को 1090 चौराहे पर काले गुब्‍बारे उड़ाए जाएंगे। इस विरोध में संस्‍था निर्भया की मां को भी बुलाने की कोशिश कर रही है। अपर्णा ने कहा कि संविधान संशोधन और आरटीआई के लिए नेताजी से बात हो गई है। साथ ही यूपी सरकार निर्भया के परिवार की हर संभव मदद करेगी।

अपर्णा ने कहा कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि राज्‍यसभा में ज्‍यूविनायल एक्‍ट में संशोधन के लिए वह अपनी राय और समर्थन दें। शहर के मॉल्‍स, ऑफिस और अन्‍य जगहों पर ब्‍लैक ड्रापबाक्‍स लगाए जाएंगे, जहां लोग अपना समर्थन लिखित रूप में लिखकर दे सकते हैं। इसके साथ ही फेसबुक के माध्‍यम से भी लोगों से अपील की जाएगी।