Search This Blog

Sunday 3 January 2016

पठानकोट: तीसरे दिन भी ऑपरेशन जारी, एक आतंकी अब भी जिंदा

नई दिल्ली।  पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के तीन दिन बीतने के बावजूद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। बीती रात सुरक्षाबल के जवानों ने लगातार आतंकियों के तलाशी अभियान को जारी रखा। अब तक कुल 4 आतंकी मारे जा चुके हैं लेकिन माना जा रहा है कि एक आतंकी अभी भी जिंदा है।
सेना ने इस आतंकी को ढूंढने में पूरा जोर लगा दिया है लेकिन साथ ही वो इस बात का ख्याल भी रख रहे हैं किसी तरह की कोई दुर्घटना ना हो। 25 एकड़ में फैले इस एयरबेस में आतंकियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा एजेंसी किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है। इसके चलते सेना ने इस एरिया को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले रखा है। पठानकोट में बाहर के किसी भी वाहनों को एंट्री नहीं दी जा रही है उन्हें दूसरे रूट पर जाने के लिए कहा जा रहा है।
पठानकोट: तीसरे दिन भी ऑपरेशन जारी, एक आतंकी अब भी जिंदा
पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के तीन दिन बीतने के बावजूद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। बीती रात सुरक्षाबल के जवानों ने लगातार आतंकियों के तलाशी अभियान को जारी रखा।

आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज करने के लिए दिन में बुलडोजर, जेसीबी के साथ सेना की पांच कंपनियां इलाके में भेजी गई। हेलीकॉप्टर की मदद से वायुसेना ठिकानों पर नजर रखी जा रही है  जिससे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में जुटे जमीनी सैनिकों को हवाई सहयोग मिल सके।
इस ऑपरेशन में अब तक सेना के 7 जांबाज शहीद हो गए हैं इनमें एनएसजी का एक लेफ्टिनेंट कर्नल भी शामिल है। इस आतंकी हमले के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले से जुड़े अलर्ट को हल्के में लिया क्योंकि खुफिया एजेंसियों ने बहुत पहले ही बता दिया था कि सीमा पार से आने वाले आतंकी नए साल के आसपास आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं।

Friday 1 January 2016

पठानकोट हमला: आतंकी अब भी अंदर, सेना के हेलीकॉप्टर पर फायरिंग

ठानकोट। पंजाब के पठानकोट में स्थित एयरफोर्स बेस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को मार गिराया है। इस कार्रवाई में तीन जवान भी शहीद हुए हैं इनमें से एक एयरफोर्स का जवान है।हमले के तुरंत बाद सेना और एनएसजी के जवानों ने कमान संभालते हुए आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं एनआईए की टीम भी यहां पहुंच चुकी है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि रुक-रुक कर फायरिंग की आवाज भी आ रही है। इसके अलावा दो धमाकों की आवाज भी सुनाई दी है।

खबर है कि आतंकियों ने तलाशी अभियान चला रहे हेलीकॉप्टर पर फायरिंग की। बदले में हेलीकॉप्टर सवार जवानों ने भी फायरिंग की।
इस घटना के बाद पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। एनएसए अजित डोभाल इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। गौरतलब है कि कल सेना की वर्दी में कुछ लोगों ने एसपी काी गाड़ी छीन ली थी। जानकारी के मुताबिक  तीन तरफ से आतंकियों ने हमला किया था। इसके तुरंत बाद सेना के कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है।

4 और 5 जनवरी को बारिश के आसार

मौसम विभाग का पूर्वानुमान यदि सही साबित हुआ तो उत्तर पश्चिम भारत का मौसम सोमवार से फिर बदल जाएगा। सिहराने वाली ठंड एक बार फिर से लौट आएगी।

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश/बर्फबारी का अनुमान है। वहीं, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बादल और बारिश हो सकती है।


शहर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो औसत से करीब दो डिग्री कम था। अन्य दिनों से तापमान दो से तीन डिग्री कम रहने के कारण लोगों को ठंड का अहसास हुआ। न्यूनतम में भी करीब एक डिग्री की गिरावट आई है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. रंजीत सिंह ने बताया कि विक्षोभ के असर से दो और तीन जनवरी को जम्मू कश्मीर में कहीं-कहीं पर बर्फबारी/बारिश के आसार हैं। 3 से 5 जनवरी तक जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी/बारिश हो सकती है।

यही संभावना हिमाचल प्रदेश में भी है जिससे मैदानी इलाकों का मौसम बदलेगा। 4 और 5 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश या बादल छाने की संभावना है।

साल के पहले दिन यूपी को मिला नया डीजीपी

उत्तर प्रदेश को नए साल के पहले दिन अपना नया डीजीपी मिल गया। यूपी सरकार ने जावीद अहमद को नया डीजीपी नियुक्त किया गया। जावीद अहमद 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। यूपी के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में प्रदेश सरकार ने जावीद अहमद को उत्‍तर प्रदेश का डीजीपी नियुक्त किया है।

जावीद अहमद अभी रेलवे में डीजी के पद पर तैनात हैं। जावीद अहमद यहां अपनी साफ-सुथरी छवि के लिए जाने जाते रहे हैं। जावीद अहमद 2020 में रिटायर होंगे। 

इससे पहले गुरुवार को डीजीपी जगमोहन यादव रिटायर हुए थे। गुरुवार को देर रात ये तय नहीं हो पाया था कि किसको नया डीजीपी बनाया जाएगा। जावीद अहमद का नाम पर चर्चा जरूर चल रही थी।