Search This Blog

Tuesday 12 January 2016

तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा… मुजफ्फरनगर में 13 फरवरी को पडेंगे वोट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा की मुजफ्फरनगर, देवबंद और बीकापुर की सीटों के उपचुनाव के लिए 13 फरवरी को मतदान होगा।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंघल ने आज यहां बताया कि राज्य विधानसभा की इन तीन सीटों के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 2० जनवरी को अधिसूचना जारी किये जाने के साथ शुरु हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नामजदगी के पर्चे 27 जनवरी तक भरे जा सकेंगे और इनकी जांच अगले दिन होगी। नाम वापसी 30 जनवरी तक हो सकेगी। श्री सिंघल ने बताया कि सहारनपुर जिले की देवबंद सीट, फैजाबाद की बीकापुर सीट और मुजफ्फरनगर सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान 13 फरवरी को तथा मतगणना 16 फरवरी को होगी।

गौरतलब है कि इन तीनों सीटों पर ही 2012 में हुए राज्य विधानसभा के चुनाव में प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार निर्वाचित हुए थे। सपा ने इन सभी सीटों पर अपने मृत विधायकों के परिजनों को मैदान में उतारा है। मुजफ्फरनगर सीट सपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश मंत्रिपरिषद के सदस्य चितरंजन स्वरुप के निधन की वजह से रिक्त हुई थी। सपा ने इससीट से अब उनके पुत्र गौरव स्वरुप को मैदान में उतारा है। सहारनपुर जिले की देवबंद सीट प्रदेश मंत्रिमंडल के एक अन्य सदस्य राजेन्द्र सिंह राणा के निधन की वजह से रिक्त हुई थी। सपा ने इस सीट से आगामी उपचुनाव में श्री राणा की पत्नी श्रीमती मीना सिंह को उम्मीदवार बनाया है। राज्य विधानसभा की बीकापुर सीट सपा विधायक मित्रसेन यादव के निधन की वजह से रिक्त हुई थी। इस सीट से सपा ने श्री यादव के प्रदेश के पूर्व मंत्री रह चुके उनके पुत्र आनंद सेन यादव को मैदान में उतारा है। इस चुनाव के लिए राज्य विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी और केन्द्र में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी के अलावा राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस समेत किसी अन्य पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं किया है।

किसान यूनियन ने फिर दिखाया जलवा…डीएम के दफ्तर में बनी है झोपडी…बंधे है बैल

21515_456102264582224_1943519225115665706_n



मुजफ्फरनगर-किसानों की मांग को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर जिले में अपनी धमक दिखा दी है |भाकियू ने जिलाधिकारी दफ्तर पर अपनी झोपडी बना ली है और अपने पशु बाँध दिए है और जिलाधिकारी दफ्तर को सील करके वहां कब्ज़ा जमा लिया है |
भाकियू के सामने जिला प्रशासन इतना लाचार है कि कोई भी अधिकारी उन्हें वहां से हटा पाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है |कल किसान यूनियन ने शहर में जगह-जगह ट्रेक्टर-ट्रॉली लगाकर शहर जाम कर दिया था |स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के निधन के  बहुत दिनों बाद किसानDSC_0188 यूनियन का ये रूप प्रशासन के सामने आने से अफसर हलकान है |

Monday 11 January 2016

दारूल उलूम ने की मदरसों में तिरंगा लहराने की खिलाफत

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) द्वारा मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की राष्ट्रव्यापी मुहिम का विरोध करते हुए दारूल उलूम देवबंद ने सवाल किया कि संघ नागपुर स्थित अपने मुख्यालय में तिरंगा कब फहरायेगा।
दारूल उलूम ने कहा कि संघ ने आजादी की लडाई में कोई योगदान नहीं दिया और न ही कभी तिरंगे का सम्मान किया। वे सिर्फ अपने ध्वज पर विश्वास करते हैं और उसके सामने ही नतमस्तक होते हैं। एमआरएम ने आठ जनवरी को मुहिम के तहत मदरसों को पत्र भेजे थे और सोशल मीडिया के जरिये मदरसों में राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय दिवस जैसे स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने की अपील की थी। दारूल उलूम द्वारा उठाये गये सवाल पर एमआएम ने कहा कि सभी राष्ट्रीय पर्वों पर सरस्वती शिक्षा मंदिर स्कूलों में तिरंगा फहराया जाता है और संघ की देश भर में फैली शाखाओं में राष्ट्रीय त्यौहारों को धूमधाम से मनाया जाता है। एमआरएम का कहना है कि किसी भी स्थान को संघ कार्यालय के तौर पर चिन्हित नहीं किया गया है।
मंच के प्रांतीय संयोजक महिधरध्वज सिंह ने आज कहा कि इसे संघ की मुहिम की बजाय सामाजिक आंदोलन के तौर पर लिया जाना चाहिये। कोलकाता के एक मदरसे में राष्ट्रीय गान की वकालत करने वाले एक अध्यापक के साथ मारपीट की गयी। ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिये मदरसों में राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय ध्वज फहराने को आंदोलन का रूप देने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि कोलकाता में तालपुकूर आरा उच्च मदरसा के हेडमास्टर काजी मासूम अख्तर के साथ मौलानाओं और उनके गुर्गों ने मारपीट की थी। हेडमास्टर का अपराध यह था कि वह मदरसा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिये राष्ट्रगान गाने का प्रशिक्षण दे रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि हम मुस्लिम समुदाय को बताना चाहते हैं कि इस्लाम में देश भक्ति को अहम दर्जा हासिल है। मौहम्मद साहब के बताये रास्ते के अनुसार मुस्लिमों को उस जमीन और वहां बने कानून के प्रति वफादार रहना चाहिये, इसलिये मंच की अपील है कि वे अपने देश के संविधान और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में कोई राजनीति नहीं है और उनकी मंशा मुहिम के जरिये सिर्फ राष्ट्रविरोधी ताकतों को जवाब देना है। मंच ने कभी यह सलाह नहीं दी कि मस्जिदों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये हालांकि राष्ट्रीय पर्वों के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में तिरंगा जरूर फहराया जाना चाहिये।

पवन तरार बने शामली के भाजपा जिलाध्यक्ष

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश के 51 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने शामली में पवन तरार और बिजनौर में राजीव कुमार सिसौदिया को पार्टी की कमान सौंपी है। अभी मुजफ्फरनगर के लिये किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई है।
भाजपा के प्रदेश चुनाव अधिकारी व चंदौली के सांसद डा. महेन्द्र नाथ पांडेय ने उत्तर प्रदेश के वर्तमान संगठनात्मक सत्र के लिये 51 जिलों के निर्वाचित जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किये, जिनमें काशी महानगर से प्रदीप अग्रहरी, वाराणसी से हंसराज विश्वकर्मा, चंदौली सर्वेश कुशवाहा, गाजीपुर से भानू प्रताप सिंह, सोनभद्र से अशोक मिश्रा, प्रतापगढ से ओमप्रकाश त्रिपाठी, कौशाम्बी से रमेश पासी, जौनपुर से सुशील उपाध्याय, गोरखपुर से जनार्धन तिवारी, महाराजगंज से अरूण कुमार शुक्ला, बस्ती से पवन कशोधन, सिद्धार्थनगर से रामकुमार राय कुंवर, देवरिया से महेन्द्र यादव, कुशीनगर से जयप्रकाश शाही, मऊ से सुनील गुप्ता, लखनऊ महानगर से मुकेश शर्मा, लखनऊ जिले से रामनिवास यादव, उन्नाव से श्रीकांत कटियार, लखीमपुर से शरद वाजपेयी, बाराबंकी से अवधेश श्रीवास्तव, अम्बेडकर नगर से शिवनायक वर्मा, गोंडा से पीयूष मिश्रा, बलरामपुर से राकेश प्रताप सिंह, बहराइच से श्याम कुमार टेकरीवाल, झांसी से प्रदीप सरावगी, चित्रकूट से अशोक कुमार जाटव, जालौन से उदयन पालीवाल, बांदा से इन्द्रपाल सिंह पटेल, हमीरपुर से संत विलास शिवहरे, महोबा से जितेन्द्र कुमार सिंह सेंगर, फतेहपुर से दिनेश वाजपेयी, फर्रूखाबाद से सतपाल सिंह, इटावा से शिव महेश दूबे, मैनपुरी से आलोक गुप्ता, हाथरस से रामवीर सिंह, अलीगढ महानगर से विवेक सारसवत, अलीगढ जिले से नत्थी सिंह, एटा से दिनेश वशिष्ठ, कासगंज से पूर्नेद सोलंकी, नोएडा महानगर से राकेश शर्मा, गौतमबुद्धनगर जिले से विजय सिंह भाटी, बागपत से संजय खोखर, शामली से पवन तरार, मेरठ से शिवकुमार राणा, बिजनौर से राजीव कुमार सिसौदिया, अमरोहा से ऋषिपाल नागर, मुरादाबाद से हरिओम शर्मा, सम्भल से राजेश सिंघल, बदायूं से हरीश शाक्य, बरेली महानगर से उमेश कठेरिया वाल्मीकि, बरेली जिले से रविन्द्र सिंह राठौर के नाम घोषित किये गये हैं।